जय श्री कृष्णा का स्थापना दिवस 2 से


वाराणसी (काशीवार्ता)। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ‘पंचामृत उत्सव’ कार्यक्रम के माध्यम से अपना स्थापना दिवस मनाएगा। फाउंडेशन द्वारा 2 जुलाई से 5 जुलाई तक विभिन्न सामाजिक सरोकार संबंधित विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी फाउंडेशन के सदस्य गौरव राठी ने दी।
समाजसेवी संस्था जय श्री कृष्णा फाउंडेशन की एक बैठक कल महमूरगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुई,जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस उत्सव पंचामृत मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अन्य समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य रूप से स्थापना दिवस उत्सव पंचामृत के तहत 2 जुलाई रविवार को सुबह 9 से 12 बजे के बीच गुरुधाम कॉलोनी स्थित वाराणसी हॉस्पिटल में प.दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा नेत्रदान जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। तत्पश्चात सायंकाल 6 बजे पहड़िया स्थित नंद गांव में ‘म्यूजिकल इवेंट एण्ड एवार्ड शो’ का आयोजन होगा, जिसमे नये सदस्यो को शपथ दिलायी जाएगी। 3 जुलाई, सोमवार को सुबह 6:30 बजे श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में 108 जोड़ों का दिव्य ‘महा रुद्राभिषेक’ का कार्यक्रम आयोजित है। 4 जुलाई को सुबह 7 बजे माँ शीतला श्रृंगार व दर्शन तत्पश्चात माँ गंगा का दुग्धाभिषेक एवं स्वच्छता शपथ के पश्चात खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। 5 जुलाई,मंगलवार को सुबह 7:15 बजे रविन्द्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में ‘यंग इंडिया’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात प्रात: 9 बजे शेल्टर होम में 32 बच्चों को सामग्री वितरण एवं लिटिल स्टार स्कूल नगवा, लंका में 11 बच्चो को विद्यादान स्कालरशिप दिया जायेगा।
इसी क्रम में जेएसके बेनवोलेंट का सम्मान, अखबार का विमोचन,कु.अदिति बजाज स्मृति ‘लाइब्रेरी’ विजिट सहित पंचामृत उत्सव समापन व स्मृतिचिन्ह वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उक्त कार्यक्रमों की श्रृंखला के पूर्व 30 जून को प्रात: 10 बजे नाटीइमली स्थित एसडीवी स्कूल में जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के सीएम सागर गुप्ता की ओर से वाटर कूलर डोनेट किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंद्रमौली उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक समाजसेवी संजीव अग्रवाल एवं संचालन अरविंद जैन तथा धन्यवाद प्रकाश बृजेश लाड ने किया। बैठक में संजीव अग्रवाल, डॉ. मनीष जिंदल अरविंद जैन, प्रदीप मल्होत्रा, हरे कृष्ण कक्कड़, पियूष शाह, माधव पटेल, नीरज पारीख, संजीव जायसवाल, नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।