जैपुरिया के छात्रों का विधानसभा भ्रमण


वाराणसी(काशीवार्ता)। सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस के 19 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के समूह ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया एवं अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसी माह प्रारम्भ किये गये विधानसभा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों को विधानसभा भ्रमण का अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे छात्र- छात्राएं विधानसभा की कार्यविधि को नजदीक से समझ सके। इस क्रम में प्रदेश के पहले विद्यालय के रुप में सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर कैम्पस के छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बने। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को आगन्तुक दीर्घा, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व अन्य लोगों के बैठने का स्थान व कार्यवाही से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि जैपुरिया स्कूल सदैव ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को महत्व देता आया है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, राधिका बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय ने बधाइयां दी।