जंगमबाड़ी मठ: 19 भाषाओं में अनुवादित ग्रंथ एवं एप का पीएम ने किया शिवार्पण


वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नागरिकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर—हर महादेव के परम्परागत उद्घोष के बीच भव्य स्वागत किया।

बीएचयू हेलीपैड से जंगमबाड़ी मठ के बीच लगभग सात किलोमीटर की दूरी में सड़कों के दोनों छोर पर खड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के काफिले में काले रेंज रोवर कार में सवार प्रधानमंत्री को देख मोदी—मोदी का गगनभेदी नारेबाजी शुरू कर दी। अपनी काशी के नागरिकों का दुलार और प्यार देख गदगद प्रधानमंत्री भी कभी हाथ जोड़ कर तो कभी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

PM Narendra Modi in Varanasi LIVE : चंदौली के पड़ाव में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का पीएम ने किया लोकार्पण

बीएचयू परिसर से पीएम का काफिला जैसे ही लंका स्थित विश्वविद्यालय के सिंहद्वार के पास से गुजरा कार्यकर्ताओं ने शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच स्वागत किया। यहां से पीएम का काफिला आगे बढ़ा मोदी-मोदी और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे के बीच सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े युवाओं, महिलाओं ने पीएम का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। लंका में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के

साथ स्वागत किया। जंगमबाड़ी मठ पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मठ में दर्शन-पूजन कर ज्ञानसिंहासन पीठ जंगमबाड़ी में मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चलने वाले महाकुंभ में प्रधानमंत्री 19 भाषाओं में अनुवादित ग्रंथ श्रीसिद्धांत शिखामणि एवं मोबाइल एप का शिवार्पण किया।