पत्रकार अपनी कलम की ताकत को पहचाने


भारतीय पत्रकार संघ की बैठक में उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का ऐलान
बलिया। भारतीय पत्रकार संघ बलिया की बैठक जनपदीय कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बैठक में भाग लिया। बैठक में अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि जिले के समस्त पत्रकार भाइयों का किसी भी प्रकार का कहीं कोई उत्पीड़न या किसी द्वारा परेशान किया जाता है तो भारतीय पत्रकार संघ का जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा।

आप सभी लोग अपने कलम के माध्यम से जिले की जनता की आवाज को पत्रकारिता के माध्यम को शासन – प्रशासन तक पहुंचाने का काम करें। संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार के.के. सिंह ने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ के संरक्षक होने के नाते मैं आप लोगों को आश्वस्त करता हूँ कि जब भी मेरी जरूरत होगी मैं सदैव आप लोगों के लिए तत्पर रहूंगा। महामंत्री करुणेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार बंधु अपनी कलम की ताकत को पहचाने। बैठक में पत्रकार सरदार मनजीत सिंह, संजय राय, वरुण चौबे, राहुल देव पाण्डेय, सोनू वर्मा, पुनीत तिवारी,अफजल अंसारी आदि लोग सम्मिलित हुए।
हेलीपैड बनाने के लिए काटे गये पेड़
सैयदराजा(चंदौली)। देश व प्रदेश में जहाँ पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहीं सरकारी विभाग के लोग उसी अभियान को तहस नहस करने में कोई कोर कसर भी नहीं रखते। कुछ ऐसा ही नजारा रहा रविवार को सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में जहां उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के लिए हेलिपैड बनाने के दौरान करीब आधा दर्जन सागौन, शीशम के पेड़ को परवान चढ़ा दिया गया, जबकि वहा वन विभाग के कतिपय अधिकारी मौजूद रहे। बाद में अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम रद्द हो गया।