ड्रग कनेक्शन में कंगना रनौत की भी होगी जांच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश


मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन की भी जांच करवाई जाएगी। देशमुख ने कहा कि मंगलवार को इस बाबत कई विधायकों ने विधानसभा में सवाल खड़ा किया था, इसी वजह से उन्होंने मामले में जांच का आदेश दिया है ।

गृहमंत्री ने विधानभवन में पत्रकारों को बताया कि आज सभागृह में विधायक सुनील प्रभु व विधायक प्रताप सरनाईक ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन का मुद्दा उठाया था। इन दोनों विधायकों ने सभागृह में कहा कि फिल्म अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का कंगना रनौत के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। उस समय अध्ययन सुमन ने कहा था कि कंगना खुद ड्रग लेती हैं। अध्ययन सूमन ने कहा था कि कंगना ने उन पर भी ड्रग लेने के लिए दबाव डाल रही थीं, लेकिन उन्होंने ड्रग नहीं लिया था।

विधायक सुनील प्रभु व प्रताप सरनाईक ने विधानसभा में अध्ययन सुमन का इस संबंध में अखबार में प्रकाशित साक्षात्कार भी पेश किया था। इसमें अध्ययन सुमन ने कंगना के ड्रग कनेक्शन का खुलासा किया है। गृहमंत्री ने कहा कि विधानसभा में मामला उपस्थित होने के बाद उन्होंने इस मामले में जांच का आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत अलग रुख अख्तियार किया था। उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस के जांच के तरीके पर सवाल उठाए थे। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राऊत और कंगना रनौत के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। अब मामल कंगना रनौत बनाम महाराष्ट्र सरकार हो गया है।

शिवसेना नेताओं की धमकी के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। इसके जवाब में राज्य सरकार एक पुराने इंटरव्यू का आधार बनाकर कंगना रनौत के खिलाफ जांच बैठा रही है। वहीं बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भी कंगना के स्टूडियो पर बुलडोजर चलाने के रास्ते तलाश लिए हैं।