जाम से मुक्ति के लिए काशी को मिला 1000 करोड़


वाराणसी(काशीवार्ता)। जाम के झाम में उलझी काशी को सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है। अब उन मार्गों पर भी चार पहिया वाहन फर्राटा भरेंगे, जहां जाम के चलते रेंगते थे। जी हां! योगी सरकार ने वाराणसी में जाम से निपटने के लिए एक हजार करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। जल्द ही आधा दर्जन मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। सीएम योगी ने इसे वर्ष 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने पूरा खाका खींचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अभी भी जाम की समस्या दूर नहीं हो हो पाई है। कई हजार करोड़ से संवर रही काशी में जाम की समस्या को दूर करने के लिए चाहकर भी शासन प्रशासन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है। इसके कारण संकरी गलियां और घनी आबादी मुख्य कारण बन रही है। रोजाना हजारों की संख्या में दौड़ रहे वाहन काशी वासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।
इस समस्या को देखते हुए लगातार सीएम के यहां शिकायतें आ रही थी। इसको लेकर सीएम ने विशेष इंजीनियरों की टीम गठित करके सर्वे कराया। इंजीनियरों ने कैंट से मोहनसराय, पांडेयपुर से आजमगढ़ मार्ग रिंग रोड तक कचहरी से आशापुर चौराहे तक और लहरतारा बीएचयू से रविंद्रपुरी मार्ग के दोनों तरफ 13-13 मीटर चौड़ीकरण की रिपोर्ट सौंपी। कहा कि इन सड़कों को 26 मीटर चौड़ा किया जा सकता है। सीएम ने रिपोर्ट के बाद प्राकलन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। तब इन सड़कों के निर्माण पर एक हजार करोड़ की लागत की जानकारी दी गई। उच्च स्तरीय मीटिंग में इसे स्वीकृत करने के बाद तीन फर्मों को इस कार्य का ठेका भी सौंप दिया गया। जिसका कार्य भी हो गया है। इन मार्गों के चौड़ीकरण से पूरे वाराणसी की सूरत बदल जाएगी। वहीं काफी हद तक लोगों को जाम के झाम से मुक्ति भी मिलेगी।
किन सड़कों पर कितना खर्च
एकैंट से मोहनसराय मार्ग के चौड़ीकरण पर-400 करोड़। एपांडेयपुर आजमगढ़ मार्ग रिंग रोड तक चौड़ीकरण- 200 करोड़। एकचहरी आशापुर संदहा मार्ग के चौड़ीकरण पर- 200 करोड़। एलहरतारा बीएचयू रविंद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण पर 200 करोड़
यह कंपनियां कराएंगी कार्य: छात्र शक्ति, एनडीसी, अजय बिल्डर
विभाग की ओर से लाल निशान लगाने का कार्य कर पूरा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सड़कों का खाका तैयार कर नापी कर रहे हैं। इस दौरान जो भी भवन स्वामियों का मकान सड़क के किनारे पाया गया, उनको नोटिस भेजकर मकान खाली करने का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही उनको मुआवजा भी मिलेगा। शासन ने इन सड़कों पर एक हजार करोड़ की धनराशि आवंटित की है।
केके सिंह
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी वाराणसी