कैथी में खुलेगा योग ग्राम केंद्र


गाजीपुर (काशीवार्ता)।कृष्ण सुदामा ग्रुप आॅफ एजुकेशन के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष डा. विजय यादव अब योग गुरू बनने जा रहे हैं। बाबा रामदेव ने डॉ. विजय की पहल पर गंगा-गोमती के संगम पर बसे कैथी स्थित डॉ. विजय मेडिकल कालेज परिसर में योग ग्राम केंद्र का शुभारंभ करने की घोषणा की है। इसका शुभारंभ बाबा रामदेव के हाथों होने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं लोग सेहतमंद भी बनेंगे। क्षेत्रवासी इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
डॉ. विजय ने शुक्रवार को विश्वविख्यात योग गुरू बाबा रामदेव से उत्तराखंड स्थित जाकर मुलाकात किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में योगगुरू बाबा रामदेव ने डॉ. विजय यादव द्वारा लिखित पुस्तक शिक्षकों में व्यवसायिक संतुष्टि और दुश्चिंता का विमोचन भी किया। डॉ. विजय यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि वाराणसी व गाजीपुर के बीच में स्थित कैथी में योग ग्राम निरायम इंस्टीट्यूट पंतजलि हर्बल एंड फूड पार्क की स्थापना की जाएगी। कहा कि इस आयुर्वेद योगग्राम के बनने के बाद वाराणसी समेत गाजीपुर की स्थिति भी देश विदेश में सुधरेगी, क्योंकि यहां देश-विदेश से लोग आयेंगे और आयुर्वेद योग नैचुरल पैथी एवं यज्ञ पैथी, लीफ पैथी आदि के प्रयोग से कैंसर जैसे असाध्य रोग के साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड आदि असाध्य रोगों का इलाज कराकर स्वस्थ होकर वापस जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप नया इंस्टीट्यूट योग एवं पंतजलि अनुसंधान संस्थान दिया।
इस मौके पर उनके साथ पतंजलि विश्वविद्यालय के जनरल सेक्रेटरी एवं सलाहकार बोर्ड के सचिव प्रो. केदारनाथ सिंह यादव, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के पूर्व कुलपति, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति, राजर्षि टंडन मुक्त विवि के प्रो. डॉ सर्वेश यादव आदि रहे।ं