ज्ञानवापी मामला: दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तय की नई तारीख, 26 मई को होगी अगली सुनवाई


वाराणसी। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने मंगलवार को आगे की सुनवाई प्रक्रिया में अपना फैसला दिया। इस दौरान अदालत परिसर में 32 लोगों को जाने की इजाजत दी गई। इसी बीच अदालत ने 26 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की गई है। जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख दी है। जिला अदालत ने सुनवाई के पहले दिन अपना फैसला सुरक्षित रखा था। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया था कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में दोनों पक्षों की ओर से कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। किस याचिका पर पहले सुनवाई होगी, जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश की अदालत इस पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी।