घटना के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई-कांग्रेस


सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल को कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन लेने के लिए (अ.ड.) जिला प्रशासनिक अधिकारी ओमकार नाथ यादव आए जिन्हे ज्ञापनसौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि कानपुर देहात में स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा जिस प्रकार से अतिक्रमण हटाया गया उससे परेशान होकर कृष्ण कुमार दीक्षित की पत्नी और बेटी द्वारा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह एक हृदय विदारक घटना है । इसी को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इसमें लिप्त प्रशासन के जो भी लोग हैं उनके ऊपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए । सेवादल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि जो बुलडोजर चलाए जा रहे हैं उसमें मानवता का भी ध्यान रखना चाहिए। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए । जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति/ जनजाति व्यक्ति के साथ अत्याचार कर रही हैं यह उसकी मंशा को दिखाते हैं। इसमें सेतराम केसरी, वमला मौर्या राजबली पांडे, राजू भारती शैलेंद्र चतुवेदी, अमरेश देव पांडे,लल्लूराम पांडे, पंकज मिश्रा,निर्मला देवी,मोहन बिहार,धर्म चौबे, शीतला सिंह पटेल,रामप्यारे सिंह गौड़ उपस्थित रहे।

कानपुर देहात की घटना पर भड़का आक्रोश, सपा का विरोध-प्रदर्शन

प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और कानपुर की घटना को लेकर सपा के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। सपा के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के मकान पर अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाकर उन्हें मार रही है। कानपुर में जिस तरीके से एक गरीब परिवार की झोपड़ी में बुलडोजर चलाकर आग लगकर मां-बेटी को जिंदा जला दिया। यह घोर निंदनीय है। डीएम को कार्रवाई से बचा रही है। कहा कि भाजपा का स्लोगन था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन यह सरकार केवल बेटियों को ही मार रही है। बता दें कि उन्नाव में दलित की बेटी को भाजपा विधायक द्वारा प्रताड़ित किया गया और लड़की मर गई। आधी रात को मिट्टी का तेल डालकर शव को जला दिया। इसी प्रकार चन्दौली में बेटी को मार दिया गया क्या यही उत्तर प्रदेश मे कानून का राज चल रहा है। यह सरकार केवल आम-जनमानस को परेशान करने का काम कर रही है ।
पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सरकार केवल गरीबों को उजाड़ रही है और पूंजीपतियों को आगे कर रही है। पुलिस के बल पर तानाशाह चल रही है। सरकार में ब्रह्मणो,पिछड़ों, अल्प संख्यक को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से मुन्ना कुशवाहा, मौलाना, शमशुल आलम, गोपाल गुप्ता, दीपक पटेल, अनिल विश्वकर्मा, नौशाद आदि लोग रहे।