लॉकडाउन हो रहा बेअसर खुल के बिक रहे देशी शराब


स्थानीय लोगों का कहना, पुलिस की भी है मिली भगत

वाराणसी, मामला सारनाथ थाना अंतर्गत ब्यासपुर (छाहीं) स्थित ठीका से देशी शराब की बिक्री ब्लैक में हो रही है। वही स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें कुछ पुलिस कर्मी की भी मिली भगत है। यहीं नहीं गोला बाजार में भी अंग्रेजी शराब जगह जगह अड्डा बनाकर बेचा जा रहा। पुलिस गश्त तो करती है, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाती है।या पकड़ना नही चाहती है इस संबंध में सारनाथ के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही की जाएगी। कहा कि गुरुवार को सूचना मिली कि ब्यासपुर (छाहीं) में एक दुकान से देशी शराब की बिक्री हो रही है। वहां जाने पर दुकान में ताला बंद था। खिड़की के पास रखे शराब के पेटी को ढकेल कर पीछे कर दिया गया। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जब जांचकर चली गई तो एक बोलेरो में दो पेटी शराब लाद कर भेज दिया गया।
एक तरफ जहां लोग कोरोना संक्रमण से प्रतिदिन काल के गाल में समा रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का उलंघन कर देशी व अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं।