कई घाटों का संपर्क टूटा


वाराणसी। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब गंगा के जलस्तर पर भी दिखने लगा है। वाराणसी में बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर एक मीटर से ज्यादा बढ़ा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 61.4 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर में बढ़ाव के कारण बनारस में कई घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। दशाश्वमेध घाट समेत सभी घाटों की निचली सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। दो दिन पहले जहां गंगा के बढ़ने की रफ्तार एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा थी, वहीं पिछले 24 घंटे से गंगा के जलस्तर में चार सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल गंगा अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 10 मीटर नीचे हैं। वहीं सावन के मद्देनजर घाटों पर चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं और बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने की अपील की गई है। फाफामऊ, मिर्जापुर और गाजीपुर में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। अचानक पानी बढ़ने से जल पुलिस और एनडीआरएफ ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। कल शाम को गंगा का जलस्तर 53.63 था आज यह बढ़कर 54.13 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 63.10 है। गंगा के जलस्तर में थोड़ी और बढ़ोतरी हुई तो गंगा खतरे के निशान को जल्द ही छूने लगेगी।