मेडिकल के छात्र चिकित्सा के क्षेत्र में नाम रोशन करें :डीएम


गाजीपुर (काशीवार्ता)। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को चरक शपथ का आयोजन हुआ। छात्रों को शपथ लेने के बाद सफेद एप्रन पहनाई गई। इस दौरान तीन वर्गों में बांटकर कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दीप जलाकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग अच्छे से पढ़ाई कर डाक्टर बनें और जनपद और प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करें। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने छात्रों को पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण प्रदान करने का प्रण लिया। साथ ही बच्चों से अनुशासन और नियमित मेहनत से पढ़ाई करने पर जोर दिया। सीएमएस डा. राजेश कुमार सिंह ने खेल-कूद में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व बच्चों ने सरस्वती वंदना के बाद चरक शपथ ग्रहण किया और व्हाइट कोर्ट धारण किया। छात्रों को तीन समूह में बांट गया था, जिसमें एक टीम का नाम एंटी रैगिंग, दूसरे का मानवता और तीसरे का कोविड-19 रखा गया था। तीनों टीमों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर डा. नीरज कुमार, डा. इब्राहिम फारुक, डा. अन्नू मक्कड़, डा. उमेश कुमार, डा. राजेश कुमार सिंह, डा. स्वतंत्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा अनुप्रिया द्वारा किया गया।
सुबह नौ से शाम पांच तक चलेगी कक्षाएं-राजकीय मेडिकल कालेज में 84 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। चरक शपथ के दौरान 60 छात्र उपस्थित थे। कालेज में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इसमें सुबह नौ बजे से चार बजे तक विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा मेडिकल कालेज के छात्राओं को पढ़ाने काम होगा। जबकि शाम चार से शाम पांच बजे एक घंटे तक छात्र आपस में पढ़ाई को लेकर ग्रुप डिस्कसन करने का काम करेंगे। एनॉटमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और कम्युनिटी मेडिसिन संबंधित पढ़ाई होगी।