मानसिक चिकित्सालय में मरीज को बुरी तरह पीटा


वाराणसी (काशीवार्ता)। मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपुर में इन दिनों अराजकता चरम पर है और अधिकारी हैं कि कुछ मानने और सुनने को तैयार नहीं हैं। बीती रात अराजकता इस कदर बढ़ गई कि कैदी के अस्पताल से फरार होने की जानकारी होने पर कर्मचारियों ने एक भर्ती मरीज को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। आज इस बात की जानकारी जब अस्पताल कर्मियों को हुई तो उक्त मरीज को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बुधवार को एक भर्ती मरीज की हालत खराब होने पर उसे पं. दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार को ही एक मरीज जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था, अचानक बैठे-बैठे ही उसकी मृत्यु हो गई। दो मरीजों की मृत्यु से घबराकर बुधवार की देर रात बांदा जिले का बंदी हरिशंकर चहारदीवारी फांदकर फरार हो गया। हरिशंकर पर 2020 में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण न्यायालय के निर्देश पर उसे 14 दिसंबर-2021 को पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उक्त बंदी के अचानक अस्पताल से फरार होने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मियों को सन्देह था कि हरिशंकर को भागने में भर्ती मरीज इमाम अली 35 वर्ष ने मदद की है, जिसपर देर रात अस्पताल कर्मियों ने उसे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। अस्पताल सूत्रों की मानें तो उक्त मरीज को मेडिकल बोर्ड द्वारा विगत 8 माह पूर्व ही स्वस्थ घोषित किया जा चुका है, लेकिन उसे आज तक अस्पताल से न जाने किन कारणों से छोड़ा नहीं जा सका। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनो से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते कई मानसिक कैदी बीमार है। जिनका कोई पुरसाहाल नही है।