महानगरों जैसी चिकित्सा सुविधा अब मिलेगी एक ही छत के नीचे


वाराणसी (काशीवार्ता)। स्मार्ट सिटी में अब महानगरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं अब पूर्वांचल के मरीजों को उपलब्ध होगी। विश्वस्तरीय चिकित्सा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध आॅक्टाविया हास्पिटल मरीजों के लिये पूरी तरह से अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है। 250 बेड एवं 75 आईसीयू बेड की विशाल क्षमता वाले आॅक्टाविया हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ.एस.पी.गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में लगभग 50 कुशल विशषेज्ञ चिकित्सकों की पूरी टीम अपनी सेवाएं देने के लिए संकल्पित हैं।
डॉ.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि समस्त रोगों के इलाज की सुविधा एक ही छत के नीचे सम्भव है। छोटे से छोटे आॅपरेशन से लेकर अब ओपन हार्ट सर्जरी तक के ईलाज सफलता पूर्वक किये जा सकेंगे, जो पूर्वाचल के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। निदेशक डॉ.प्रमेन्द्र सिंह ने कहा कि हास्पिटल के चिकित्सकीय व जांच खर्च को गरीब से गरीब मरीजों को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। मरीजों के साथ उनके परिजनों के भी रहने का विशेष ध्यान रखा जायेगा जो बहुत ही गरीब मरीज होंगे, उनके लिए डारमेट्री की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। मरीजों को अस्पताल प्रबन्धन द्वारा सम्पूर्ण उपचार के दौरान भोजन इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त व्यय के उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे परिजनों को अनावश्यक भाग-दौड नहीं करनी पड़ेगी। उच्च एवं निम्न आयवर्ग के मरीजों को एक समान सुविधा मुहैया कराने का विचार रखने वाले आॅक्टाविया हास्पिटल के प्रणेता डॉ.समीर सिंह ने बताया कि पूर्णतया वातानुकूलित हास्पिटल में मरीजों की देख-भाल के लिए योग्य एवं दक्ष पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम मौजूद है। कहा कि आॅक्टाविया हास्पिटल का आज लोकार्पण उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सम्पन्न होगा। आने वाले समय में बनारस स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट हेल्थ केयर के रुप में विकसित होगा। अस्पताल में आयुष्मान योजना का भी जल्द ही लाभ मरीजों को मिलने लगेगा तथा भर्ती मरीजों को अस्पताल से ही ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं मिलेंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ.संतोष कुमार, डॉ.सुनील कुमार सिंह,डॉ. एस. पी. गुप्ता, डॉ. परमेन्द्र सिंह, डॉ दीपक वर्मा, डॉ. एस कुमार सिंह, डॉ एस शेखर शर्मा, डॉ.अमिता श्रीवास्तव, डॉ.सुनील दूबे, डॉ.अल्का गुप्ता, डॉ.तूलिका सिंह, डॉ.बी.डी.भाटिया, डॉ.किशोर जैसी, डॉ.अखिलेश सिंह, डॉ.रामजीत मौर्या, डॉ.नितिश रॉय, डॉ.सीमा रॉय व डॉ.रितेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।