मिर्जापुर में ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग


मिर्जापुर । लालडिग्गी मार्ग स्थित रानी कर्णावती विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। बताया जा रह है कि बंदरों की टोली बिजली के तारों पर झूला झूलते हुए खेल रही थी। इसी दौरान एक बन्दर ट्रांसफार्मर पर गिर गया और शार्ट-सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया आग से बगल में रखा दूसरा ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके चलते करीब आधा दर्जन मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बंदरों के उछलकूद से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटें और काले धुआं का गुबार देख लोग सहम उठे। ट्रांसफार्मर में आग लगा देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन सब असहाय बने रहे। गणेशगंज वार्ड के सभासद शिव कुमार सोनी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती ट्रांसफार्मर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देख सड़क पर आवाजाही बंद हो गई। लोग ट्रांसफार्मर से काफी दूरी बनाकर खड़े हो गए। लोगों को इस बात की भी चिंता सता रही थी कि कहीं बगल में रखे दूसरे ट्रांसफार्मर में भी आग ना पकड़ ले। अगर ब्लास्ट हुआ तो काफी नुकसान होगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने जबतक आग पर काबू पाया, तब तक एक ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।