‘पहाड़ का पानी अब पहाड़ के काम आ रहा’, हिमाचल में बोले पीएम मोदी- हर संकल्प पूरा करेंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा में मोदी ने 2 जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को हिमाचल चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार में शानदार काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी अब पहाड़ के लिए काम आ रहा है। पीएम मोदी ने दावा किया कि देशवासियों के हर संकल्प को हम पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हिमाचल को विकास से पीछे रखने का आरोप लगाया और कहा कि हिमाचल के विकास पर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज हर घर नल योजना से लोगों को साफ पानी मिल रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों का हर दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चंबा ने मुझे बहुत स्नेह दिया, बहुत आशीर्वाद दिया, तभी तो कुछ महीने पहले मिंजर मेले के दौरान यहां के एक शिक्षक साथी ने चिट्ठी लिख बहुत सी बातें साझा की थी, जिसे मैंने मन की बात में देश और दुनिया के साथ भी शेयर किया था। आज यहां से चंबा सहित हिमाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों के लिए सड़कों और रोजगार देने वाले बिजली प्रोजेक्ट का उपहार देने का मेरे लिए अत्यन्त खुशी का अवसर है।

मोदी ने कहा कि जब मैं आपके बीच रहता था तो कहा करता था, कि हमें कभी न कभी उस बात को मिटाना होगा, जो कहता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, आज हमने उस बात को बदल दिया है। अब यहां का पानी भी आपको काम आएगा और यहां की जवानी भी जी-जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है, जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है। आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं। मोदी ने कहा कि यानि, जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा। इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।