नई शिक्षा नीति पर 250 विद्यालयों ने किया मंथन


वाराणसी(काशीवार्ता)। पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सनबीम स्कूल वरूणा के सभागार में अनुराग त्रिपाठी, सेक्रेटरी, सीबीएसई द्वारा विद्यालयों में नई शिक्षा नीति को अमल में लाने पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में वाराणसी समेत प्रदेश के अन्य जिलों के लगभग 250 विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के गणमान्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी, सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका भारती मधोक, आनरेरी निदेशक हर्ष मधोक, सीईओ संदीप मुखर्जी द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। शुभारम्भ में पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य अरविन्द तिवारी, निदेशक, सांडील्य पब्लिक स्कूल के कार्यकारी सदस्य डॉ. जीसी तिवारी, निदेशक, ग्लोरियस एकेडमी एवं सनबीम स्कूल वरूणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी ने नई शिक्षा नीति को विद्यालयों में अमल में लाने के लिए शिक्षा नीति के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति के सुधार एवं छात्र-छात्राओं को आने वाले भविष्य में विभिन्न मुख्य विषयों एवं उसके रोजगारपरक परिणाम द्वारा उज्ज्वल भविष्य के बारे में जानकारी दी। पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक ने परिचर्चा में मुख्य अतिथि द्वारा नई शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दुओं के बारे में दी गयी जानकारी को महत्वपूर्ण बताया।