नाईट बाजार का संचालन निजी संस्था को देने पर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन


वाराणसी(काशीवार्ता)। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी मंडल आयुक्त के प्रतिनिधि अपर मंडल आयुक्त प्रशासन को पत्र देकर चौकाघाट, लहरतारा पुल के नीचे बने नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों को देने के फैसले का विरोध किया। लंबे अरसे से शैलेंद्र सिंह प्रशासन पर पत्र के माध्यम से यह दबाव डाल रहे हैं कि वाराणसी प्रशासन नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों को ना देकर काशी की आम जनता, छोटे व्यापारियों व ठेले-खोमचे वालों को दें। सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन प्राइवेट एजेंसियों के हाथों में इस नाइट मार्केट को सौंप देगा तो इससे जो भी व्यक्ति दुकान लेगा उसे दोहरा मूल्य चुकाना पड़ेगा।
आॅटो चालक यूनियन के उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों को देने का परिणाम यह होगा कि जहां दुकानदार दोहरे मूल्य को चुकाने में विवश होगा, वही आम जनता महंगे सामान खरीदेगी। अपर मंडल आयुक्त प्रशासन ने नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी प्रमुख को पत्र पर निर्देशित करते हुए लिखा कि गम्भीरता से इस प्रकरण का निस्तारण किया जाय। इस दौरान राजकुमार सिंह, शुभम राय, देवनन्दन सिंह आदि मौजूद रहे।