नहीं होगी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की जांच


(प्रदीप उपाध्याय) वाराणसी (काशीवार्ता)। ज्ञानवापी केस में आज जिला न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। जनभावनाओं को देखते हुए जिला जज ने शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि शिवलिंग पूरी तरह सुरक्षित है, इसके कार्बन डेटिंग की जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। कोर्ट के फैसले पर आज पूरे देश की निगाहें लगी हुई थी। न्यायालय परिसर में सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल था। खचाखच भरे कोर्ट रुम में लगभग 2.45 बजे जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश पहुंचे तो सभी की निगाहें उनके फैसले पर थी। हिन्दू पक्ष को पूरी उम्मीद थी कि फैसला कार्बन डेटिंग के पक्ष में आयेगा, लेकिन कोर्ट का फैसला आते ही उनमें मायूसी छा गयी। समाचार दिये जाने तक कोर्ट के फैसले की प्रति प्राप्त नहीं हो सकी थी।