प्रेक्षकों के लिये सभी व्यवस्था समय से पूर्ण करने का निर्देश


भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक एवं 1 व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी रिटर्निंग आफिसर, लाइजिनिंग आफिसर एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रेक्षकों के रूकने के लिये गेस्ट हाउस ज्ञानपुर, पुलिस लाईन गेस्ट हाउस के कक्ष आवंटित किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रेक्षकों के लिये अच्छी क्वालिटी का कम्प्यूटर, फर्नीचर, टेलीफोन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्टेÑट ने बैठक के दौरान बताया कि डॉ. मोहन लाल यादव सामान्य प्रेक्षक विधानसभा-392 भदोही, सामान्य प्रेक्षक मिसेज अंजू चौधरी विधानसभा-393 ज्ञानपुर, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा-394 औराई टीजी विनय, व्यय प्रेक्षक भदोही एन.संजय गॉधी, पुलिस प्रेक्षक जनपद-भदोही डी.रवी शंकर नियुक्ति किये गये है।