एक हजार फलदार व औषधीय पौधों के रोपण का है लक्ष्य-हाजी शाहिद


भदोही।हरियाली प्रेमी नगर के सामाजिक संस्था भारतीय कल्याण समिति के अध्यक्ष व कालीन निर्यातक हाजी शाहिद हुसैन ने बताया कि वर्षाऋतु प्रारम्भ होते ही एक हजार फलदार व औषधीय पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।उन्होंने बताया कि हमारी सुबह की शुरूआत ही पेड़ पौधों के देख भाल से होती है। सब्जी की खेती भी शौक से करता हूं।हमारे आहाता में इन दिनों आम के पेड़ पर फल भी आया है।उन्होंने बताया कि मेरी अवस्था लगभग 60 के पार है फिर भी मै स्वस्थ्य हूं तो इसका श्रेय पेड़ पौधों को ही जाता है।मै प्रात: उठने के पश्चात दो घंटे पेड़ पौधों की देख भाल स्वयं करता हूं।शुद्ध वातावरण के बीच अच्छा खासा व्यायाम भी हो जाता है। सब्जी की खेती भी करता हूं पिछले वर्ष ब्रोकली, गोभी, टमाटर आदि खूब पैदा हुआ था।
खेत की ताजा सब्जी खाने का आनंद ही कुछ और है।वर्षाऋतु में पौधरोपण के सवाल पर बताया कि वैसे तो हमारे कालीन प्रतिष्ठान व आहाता हर तरफ पेड़ पौधों से सुसज्जित है।लेकिन लगभग सौ फलदार पौधे आहाता में इस बार लगना है।इसके अलावा 900 पौधों का वितरण कर सार्वजानिक स्थानों पर लगाया जायेगा।कालीन निर्यातक ने नगर पालिका चेयरमैन नर्गिस अतहर अंसारी से भी आग्रह किया कि नगर के विभिन्न रोड खास कर बाईपास मार्ग इंदिरा मिल से धौरहरा पुल तक सडको के किनारे पेड़ो का घोर आभाव है।ऐसे में वर्षाऋतु में नगर पालिका की ओर से भी बढ़ चढ़ कर पौधरोपण किया जाना आवश्यक है।