अजीबोगरीब : खूंटे से पशु नहीं खोल पाए तो महिला को ही उठाकर भाग गए


मऊ। जिले में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है जहां चोर पशु चोरी करने में नाकाम रहने पर जागने वाली महिला को ही लेकर फरार हो गए। मामला मऊ जिले में हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा का है। जहां बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे पिकअप वैन लेकर एक घर के सामने पशु चोर पहुंचे। इस दौरान चोरी से घर के बाहर बंधे पशुओं को खोलने लगे। तब तक भनक पाकर गृहस्वामिनी जाग गईं, आनन फानन चोर मुंह दबाकर वाहन में लादकर फरार हो गए। इसकी जानकारी होने पर पूरे गांव में महिला की खोजबीन शुरू हो गई। हालांकि थोड़ी देर बाद दो किलोमीटर दूर चोर महिला को फेंक कर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार पशु खोल पाने में असफल पिकप सवारों ने उसे ही मुंह दबाकर पिकप में लाद लिया। इस दौरान नशे का इंजेक्शन लगा कर दो किमी. दूर कूड़वा (सत्तर गांव) के पास ले जाकर फेंक दिए और मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर 112 नं. पुलिस पीड़िता को थाने ले आई। पुलिस ने इस दौरान पीडिता से अपहरण का प्रार्थना पत्र लिया और मेडिकल कराने की बात कही है।
वहीं गांव में पशु चोरों द्वारा महिला के अपहरण की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। पशु चोरों के इस दुस्साहस के बाद से ही गांव के लोगों में अपने पशुओं के साथ ही घर के लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा होने लगी। वहीं पुलिस के अनुसार पीडिता से शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद विवेचना को आगे बढाते हुए क्षेत्र में सक्रिय पशु चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर गांव में पशु चोरों द्वारा महिला का अपरहरण करने और नशे का इंजेक्शन लगाने की काफी चर्चा हो रही है। पीडिता के अनुसर उसे कुंड़वाबर गांव (सत्तर गांव) के पास चोर फेंक कर भाग गए। दूसरी ओर परिजनों ने बताया कि दो मार्च को चोरों ने पीड़िता की भैंस खोल लिया था। जिसका आज तक पता नही चला। जबकि पीड़िता ने चार मार्च को थाने में लिखित तहरीर दिया था। उस पर थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही की गई होती तो शायद यह घटना न होती। इस बावत थानाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे नही हैं।