शवयात्रा में मानक से ज्यादा पहुंच रहे लोग, दाह संस्कार में हो रही परेशानी


वाराणसी(काशीवार्ता)। कोरोना काल में संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए प्रशासन ने शवयात्रा में भी महज 20 लोगों को जाने की अनुमति दी थी परन्तु रोज इस आदेश का उल्लंघन हो रहा है। परिणाम स्वरूप स्थानीय मणिकर्णिका घाट पर शवयात्रिायों की भारी भीड़ जुट रही है। इससे कोरोना काल के लिए सबसे जरूरी दो गज की दूरी का कत्तई पालन नहीं हो रहा है।
संकरी गलियों से होकर जाने वाले मणिकर्णिका घाट का क्षेत्रफल भी ज्यादा न होने से 4-5 शवयात्रा पहुंचने पर सैकड़ों की भीड़ जुट जा रही है। आलम यह है कि ज्यादा शव पहुंचने पर यहां शव रखने एवं दाह संस्कार की जगह नहीं मिल रही है। उधर, इन दिनों गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है जिससे घाट भी संकरा हो गया है। इसमें सर्वाधिक आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि शवयात्रा की भीड़ पुलिस कर्मियों के सामने से गुजर रही है लेकिन कभी भी टोका-टोकी नहीं होती।