पेक्स फिजियो की एमपीटी में हुई राष्ट्रीय कार्यशाला


वाराणसी (काशीवार्ता)। एपेक्स कॉलेज आॅफ फिजियोथेरपी, एपेक्स हॉस्पिटल के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमपीटी की ओर्थोपेडिक, न्यूरोलोजी, कार्डियक पल्मोनरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं गाईनेक्लोजी की फेकल्टी द्वारा प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित की अध्यक्षता मे बीपीटी एवं डीपीटी के छात्रों हेतु वेस्टिब्यूलर रिहैब एवं कोमा स्टिम्यूलेशन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं फेकेल्टी की उपस्थिति में रिसोर्स पर्सन डाल्फिन इंस्टीट्यूट, देहरादून के फिजियोथेरपी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ. सुनील भट्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला मे प्रो भट्ट ने मस्तिष्क को संतुलित करने एवं मिर्गी के दौरे में प्रयुक्त होने वाली थेरेपी प्रबंधन के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही प्रतिभागियों को हैंड्स आॅन प्रशिक्षण भी दिया।
……………………………….10