PM मोदी बोले- भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए हम प्रतिबद्ध


रक्षा मंत्रालय के समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की ओर से भारतीय सेना को आधुनिकृत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां होती थीं, लेकिन आजादी के बाद सभी कमजोर पड़ती गईं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट के बाद भारत सरकार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा कर रही है कि कैसे बजट को इंप्लीमेंट किया जाए और बजट के लिए साथ मिलकर कैसे रोडमैप तैयार हो, आज रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में भाग ले रहे सभी पार्टनर्स, स्टैक होल्डर्स के साथ चर्चा का मौका मिला है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां हमारे वीर जवान ट्रेनिंग लेते हैं, वहां लिखा होता है कि शांतिकाल में बसाया पसीना, युद्ध काल में रक्त बहने से बचाता है. यानी, शांति की प्री-कंडिशन है वीरता, वीरता की प्री-कंडीशन है सामर्थ्य, सामर्थ्य की प्री-कंडीशन है पहले से की गई तैयारी.’

रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां होती थीं, दोनों विश्व युद्धों में भारत से बड़े पैमाने पर हथियार बनाकर भेजे गए थे, लेकिन आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए था.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने डिफेंस से जुड़े ऐसे 100 महत्वपूर्ण डिफेंस आइटम्स की लिस्ट बनाई है, जिन्हें हम अपनी स्थानीय इंडस्ट्री की मदद से ही मैन्यूफैक्चर कर सकते हैं, इसके लिए टाइमलाइन इसलिए रखी गई है ताकि हमारी इंडस्ट्री इन ज़रूरतों को पूरा करने का सामर्थ्य हासिल करने के लिए प्लान कर सकें.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सरकारी भाषा में ये निगेटिव लिस्ट है लेकिन आत्मनिर्भरता की भाषा में ये पॉजिटिव लिस्ट है, ये वो पॉजिटिव लिस्ट है, जिसके बल पर हमारी अपनी मैन्युफेक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ने वाली है, ये वो पॉजिटिव लिस्ट है जो भारत में ही रोज़गार निर्माण का काम करे.’