बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान


वाराणसी(काशीवार्ता)। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या व इससे हो रही मौतों को ध्यान में रख पुलिस ने आज कई थानाक्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। सड़कों पर बगैर मास्क लगाये घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही जहां उन्हें चेतावनी दी गई वही बगैर हेलमेट लगाये दो पहिया वाहनों पर फर्राटा भर रहे लोगों के वाहनों का भी चालान किया गया। यही नहीं कई थोक व फुटकर मंडियों में भी पुलिस के बगैर मास्क लगाये खरीददारी कर रहे लोगों के साथ ही बगैर मास्क लगाये दुकान पर बैठे दुकानदारों को भी चेतावनी देकर जुर्माना वसूला। कोतवाली पुलिस ने सप्तसागर थोक मंडी में कई दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न कराने वाली दुकानों का चालान किया। इसी प्रकार चौक पुलिस ने ठठेरी बाजार, सुड़िया व रेशम कटरा स्थित सर्राफा मंडी, राजादरवाजा, हड़हा आदि में व्यापक अभियान चलाया। घूम रहे लोगों एवं दुकानदारों को फटकार लगाते हुए जुर्माना वसूला। इसी प्रकार भेलूपुर, सिगरा समेत अन्य इलाकों में भी पुलिस ने कार्रवाई की।