थानों पर भ्रष्टाचार हुआ तो प्रभारी होंगे निलंबित:डीएम


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम पुलिस लाइन में जिले के समस्त थानाध्यक्षों एवं क्षेत्राधिकारियों की मौजूदगी में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान अधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों में 15 दिनों में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। कहा कि कहीं भी अपराध घटित न होने पाए। साथ ही जमानियां के एसआई अनिल कुमार सिंह के रिश्वतखोरी में एंटी करप्शन टीम की ओर से गिरफ्तार किए जाने के मामले में एसपी ने कहा कि इस तरह का मामला दोबारा नहीं होना चाहिए। किसी भी विवेचना के मामले में किसी भी विवेचक ने रिश्वत ली तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी थानेदारों को दो सप्ताह का मौका दिया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों,थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया। प्रत्येक थाना प्रभारी थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सभी आरक्षियों/महिला
आरक्षियों को उनके बीट में भेजें व उनसे जानकारी प्राप्त करें। डीएम ने कहा कि छोटे छोटे मामले को गंभीरता से देखें। राजस्व से जुड़े मामले में राजस्व और पुलिस की टीम गठित करके कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अब सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी सिपाही या दरोगा रिश्वत लेते हैं तो इसकी जिम्मेदारी समस्त थाना प्रभारियों की होगी। एसपी ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों को अलर्ट मोड में रखा जाए। वहां पर हमेशा बीट के सिपाही भ्रमण करते रहें। संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को 15 दिन में और बेहतर रिजल्ट देने के निर्देश दिए। अगर 15 दिनों में किसी ने लापरवाही की तो थानेदारी जानी तय है। इससे पूर्व एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया। सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।