राजनेता ही नहीं युगपुरुष थे नेहरू


वाराणसी(काशीवार्ता)। महान लेखक, विचारक, चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का पूरा जीवन संपूर्ण रुप से देश और देश की जनता के लिए समर्पित था, वे महज एक राजनेता और देश के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि एक ऐसे युगपुरुष थे जिनका प्रभाव देश पर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में था। उक्त विचार पंडित नेहरु के 59 वीं पुण्य तिथि पर इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि गोष्ठी में व्यक्त किया गया। वरिष्ठ राजनेता पंडित राजेश पति त्रिपाठी ने कहा कि आज देश जिस मुकाम तक पंहुच सका है, वहां तक लाने की आधारभूत संरचना के भागीरथी के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरु का योगदान सदियों सदियों तक इस देश के लोग नहीं भुला पाएंगे। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता विजय शंकर पांडे ने कहा कि यदि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचवर्षीय योजना के माध्यम से देश के लिए आधारभूत ढांचा तैयार नहीं किया होता तो आज का भारत इस मुकाम तक कत्तई नहीं पहुंच पाता। गोष्ठी का संचालन फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ सिंह ने किया। गोष्ठी में राधेश्यामसिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, राधेलाल एडवोकेट, प्रभूनाथ पान्डेय एडवोकेट, हरेन्द्र शुक्ला ,आनन्द मिश्रा, आनन्द सिंह, सुभाष राम, डॉक्टर उमापति उपाध्याय, डाक्टर प्रेम शंकर पांडे, ब्रह्म देव मिश्रा आदि रहे।