मतदान की बारीकियां बता रवाना की पोलिंग पार्टियां


वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निग आॅफिसर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा ने आज पहड़िया मण्डी में सभी 11 पीठासीन तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को 9 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन से सम्बंधित ट्रेनिंग दी और पूरी प्रक्रिया की एक-एक बारीकी बताई। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान ऐसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया, जहां से किसी भी प्रकार से गलतियां हो सकती हैं तथा मतदान के दौरान किसी मतदाता द्वारा अनजाने में अथवा जानबूझ कर कोई गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पीठासीन अधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन तथा निर्वाचन कंट्रोल रूम के बीच कम्युनिकेशन लगातार बना रहना चाहिए जिससे किसी प्रकार की कोई सूचना का आदान प्रदान तुरन्त किया जा सके। आज पहड़िया मण्डी से मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
मतपेटियां बिखरने पर एडीओ को कारण बताओ नोटिस
वाराणसी (काशीवार्ता)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किये जाने के बाद पहड़िया मण्डी में मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के पास मतगणना होने तक लगातार सुरक्षा गार्डों की तैनाती के अलावा चारो ओर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा पीछे की ओर दीवार खड़ी करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की निगरानी में निष्प्रयोज्य खाली मतपेटियों के बिखरे हुए पाये जाने पर उन्होंने एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए सभी मतपेटियों को सुरक्षित ढक कर रखने का निर्देश दिया। मतगणना कराने हेतु काउन्टिंग टेबुल, आर.ओ.टेबुल, पीने के पानी, खानपान, कूलर, पंखे तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था समय से पूरा करने के निर्देश दिए।