पॉपुलर में हृदय रोगियों के लिए अत्याधुनिक सुविधा


वाराणसी (काशीवार्ता)। पिछले कई वर्षों से भारत में हृदय रोगियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। तनावपूर्ण जीवनशैली, अनियंत्रित मधुमेह व रक्तचाप, आलस्य, धूम्रपान व प्रदूषित वातावरण इसके प्रमुख कारण है। हृदय की मुख्य तीन धमनियों में से एक या दो धमनी के बंद होने पर एंजियोप्लास्टी व तीनों धमनियों के बंद होने पर बाइपास सर्जरी की जाती है। उपरोक्त नई तकनीकों का इस्तेमाल कर जहां एंजियोप्लास्टी की गुणवत्ता में काफी सुधार होता है। वही बाइपास सर्जरी से भी बचा सकता है।
पॉपुलर हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एच.के. श्रीवास्तव ने हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और रोगियों को उनके लिए उपलब्ध नवीनतम कॉर्डियक केयर प्रौद्योगिकी और उन्नत तकनीकों के बारे में जागरूक रहने पर जोर दिया। डॉ. श्रीवास्तव कहते हैं कि रोटायलेशन अथरैक्टगी की सहायता से हम अधिकांश रोगियों को बाइपास सर्जरी से बचा सकते हैं। अथरैक्टॉमी में प्रयुक्त होने वाले रोटाबलेशन उपकरण में हीरे के लाखों क्रिस्टिलों से युक्त बीजकोश रहता है। जो कैल्शियत को ठीक उसी प्रकार काटता है जैसे हीरा शीशे को काटता है। एक बार कैल्शियम हटा देने से स्टंटिंग की प्रक्रिया के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त होते हैं।
दूसरी तकनीकी आईवस एक अल्ट्रासाउंड कैथेटर है जिसमें कैथेटर को कोरोनरी आॅर्टरी में डालकर ब्लॉकेज के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त की जाती है और स्टैंड डालने के बाद वह पूरी से तरह से खुला है कि नहीं इसकी जानकारी मिलती है। इस अवसर पर पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ए.के. कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मूलनारायण वर्मा, डॉ. मनोज शर्मा व जनरल फिजिशियन डॉ. संदेश रायकर भी उपस्थित थे।