डाकघर घोटाला: जांच के लिए टीम ने काशी में डाला डेरा


वाराणसी (काशीवार्ता)। मुख्य डाकघर कैंट में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच करने हेतु विगत तीन दिनों से जांच टीम डटी हुई है। सूत्रों की मानें तो जांच टीम ने घोटाले से जुड़े कई फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि पीएमजी प्रणव कुमार ने ‘काशीवार्ता’ से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि कोई जांच टीम नहीं आई है। जानकारों की मानें तो जांच टीम तीन दिनों से विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और सम्बंधित लोगों से अलग-अलग बिंदुओं पर अपने तरीके से तहकीकात कर रही है। विदित हो कि कैंटोनमेंट स्थित मुख्य डाकघर में विगत दिनों करोड़ों रुपये के घोटाले की एक लंबी लिस्ट सामने आने के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग उठने लगी थी। परन्तु कई माह बाद भी ना तो प्रशासन ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही मुख्य डाकघर ने घोटाले की जानकारी अपने ग्राहकों से साझा की। जबकि सैकड़ों खाताधारकों ने खाते से पैसा गायब होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। घोटाले के कई माह व्यतीत होने के उपरान्त भी आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि खाताधारकों का जमाधन उन्हें कब वापस मिलेगा।