पूर्वांचल में दिग्गजों का जमावड़ा


वाराणसी। विधानसभा के छठे और सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब पूर्वांचल में भाजपा समेत अन्य दलों के दिग्गजों की जुटान होने लगी है। रविवार सुबह से कई नेता अलग-अलग विमानों से वाराणसी एयरपोर्ट उतरे और अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान करीब तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने की सूचना है। वो संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं।
रविवार सुबह सबसे पहले भाजपा नेता तरुण चुघ पहुंचे। फिर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा गोरखपुर के लिए रवाना हुए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11:55 बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से जनसभा में शामिल होने के लिए मऊ रवाना हो गए। गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से 12:18 बजे पहुंचे। 10 मिनट बाद बलिया के लिए प्रस्थान कर गए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बलिया की दो विधानसभा के मतदाताओं को साधेंगे। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बैरिया विधानसभा की नब्ज टटोलेंगे। कई अन्य नेताओं के भी बलिया जाने का कार्यक्रम है।
बलिया में छठे चरण में तीन मार्च को मतदान है। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से बनी सात हेलीकॉप्टर पार्किंग के अलावा 12 पार्किंग और तैयार की गई है। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही वाराणसी में चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर की आवाजाही शुरू हो गई थी। इनकी वजह से यात्रियों की उड़ान न रोकनी पड़े, इसके लिए पांच चार्टर और सात हेलीकाप्टर के लिए नॉन स्टैंडर्ड पार्किंग बनाई गई है।