राधा-कृष्ण के जल विहार की झांकी देख भक्त हुए निहाल


वाराणसी(काशीवार्ता)। त्रिदेव मंदिर में रविवार को वृंदावन के मोहक फूल बंगले के बीच विशाल झील में फुहारों के बीच राधा कृष्ण के जल विहार की झांकी भक्तों के लिए यादगार बन गई। हिम शिवलिंग के साथ फूलों से बने झूले पर राधाकृष्ण की झांकी निहारने के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। राणी सती के अलावा सालासर हनुमान और खाटू वाले श्याम प्रभु के श्रृंगार के दर्शन के साथ त्रिदेवों को छप्पन भोग अर्पित किया गया। कोलकाता से आए कुशल मालियों ने तरह-तरह के फूलों चमेली जूही हरी पत्तियों से फूल बंगला सजाया। त्रिदेव मंदिर राणी सती श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सराफ मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से तीनों विग्रहों की पूजा की। 60 फीट चौड़ी झील में फुहारों के बीच रंग-बिरंगे झूले पर राधा कृष्ण की जलविहार की झांकी हर किसी के लिए आकर्षक का केंद्र बनी रही। मंदिर परिसर में चारों तरफ हरियाली के बीच फुहारों व झरनों के नीचे 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान थे। संयोजक में भरत सराफ, राधे गोविंद केजरीवाल, अनूप सराफ, पवन अग्रवाल, एमपी सुरेश तुलस्यान, राम बूबना, विजय मोदी आदि शामिल रहे।