रसेल के दीवाने हुए ‘किंग खान’, सूर्या के आने से MI का मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूत


उमेश यादव की उम्दा गेंदबाजी और फिर आंद्रे रसेल की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के आंद्रे रसेल की 31 गेंद में 8 छक्कों और 2 चौकों से नाबाद 70 रन की पारी और सैम बिलिंग्स की 23 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी की बदौलत जीत मुमकिन हो पाई। 

साउदी की हो रही चौतरफा चर्चा

केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने गजब का कैच लपका, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर में आंद्रे रसेल ने कगिसो रबाडा को स्लोअर बॉल डाली और रबाडा ने काफी तेजी के साथ अपना बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने की कोशिश की लेकिन गेंद ज्यादा दूर तक नहीं जा पाई।

ऐसे में गेंद को लपकने के लिए लॉन्ग ऑफ से अजिंक्य रहाणे और लॉन्ग ऑन से टिम साउदी दौड़े, लेकिन अजिंक्य रहाणे गेंद तक नहीं पहुंच पाए और टिम साउदी ने 60 मीटर की दूरी को कवर करते हुए गेंद को लपक लिया। टिम साउदी के इस कैच को देखकर आंद्रे रसेल दौड़े-दौड़े उनके पास पहुंचे और उन्हें शाबाशी दी।

शाहरुख खान का रिएक्शन आया सामने

केकेआर को मिली जीत के बाद शाहरुख खान का रिएक्शन सामने आया। आपको बता दें कि शाहरुख खान केकेआर टीम के को-ऑनर हैं और उन्होंने आंद्रे रसेल की धुंआधार पारी का जिक्र करते हुए कहा कि आपका स्वागत है मेरे दोस्त आंद्रे रसेल, काफी दिन हो गए थे गेंद को ऐसे उड़ते हुए देखे। जब आप इस तरह की पारी खेलते हैं तो यह कुछ अलग ही नजर आता हैं। इसके साथ ही शाहरुख खान ने उमेश यादव और श्रेयस अय्यर समेत पूरी टीम को बधाई दी। आपको बता दें कि उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। 

मयंक अग्रवाल बल्लेबाजों से हैं खफा

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। गेंद से शुरुआत में हमने अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर उतरे और धुंआधार बल्लेबाजी की। इसके लिए उसे श्रेय जाता है। हमने 50 रन के आसपास उनके 4 विकेट चटका दिए थे लेकिन आंद्रे रसेल ने हमसे मैच छीन लिया।

मुंबई के लड़के भिड़ेंगे राजस्थान के रजवाड़ों से

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ेगी। मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी से मुंबई इंडियंस मैच में वापसी करने के दृढ़ इरादों के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 177 रन बनाने के बावजूद 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराकर शानदार शुरुआत की थी। इस बार आईपीएल में टीम ने लक्ष्य का पीछा करने को प्राथमिकता दी है।

टॉस जीतो मैच जीतो

आईपीएल के मौजूदा सत्र में कप्तानों ने टॉस की भूमिका को सबसे ज्यादा अहम माना है। टॉस जीतो मैच जीतो के कॉन्सेप्ट पर टीमें चल रही हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश रहेगी की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जाए। हालांकि क्या कुछ होता है यह तो मैच शुरू होने पर ही पता चलेगा। मुंबई इंडियंस के पास कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं। ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाकर स्पष्ट कर दिया था कि आखिर क्यों मुंबई इंडियंस ने उन पर सबसे ज्यादा पैसे लगाए हैं। दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर नहीं चल पाया था, ऐसे में सूर्यकुमार यादव के कंधों पर जिम्मेदारी रहने वाली है।

राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को मजबूती के साथ कैच पकड़ने पड़ेंगे क्योंकि कैच छूटा तो मैच छूटा। कप्तान संजू सैमसन पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। उन्होंने पिछले मैच में 55 रन की जोरदार पारी खेली थी। टीम के सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा। देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायर समेत बाकी के बल्लेबाजों को भी रन जुटाने में मदद करनी होगी और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी गेंदबाजों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ और भी ज्यादा धारदार गेंदबाजी करनी होगी। 

संभावित टीमें:-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन, जॉस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, जिमी नीशाम।