सारनाथ की कालोनियों में जलजमाव से संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा


सारनाथ/वाराणसी(काशीवार्ता)। क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों, मोहल्लों, गलियों, और सड़कों पर सफाई की व्यवस्था माकूल ना होने के कारण कारण क्षेत्र में तरह-तरह की मौसमी बीमारियां फैल रही है । इसके बावजूद संबंधित विभागों द्वारा कोई भी समुचित कदम ना उठाए जाने से लोगों में काफी रोष देखा
जा रहा।
गौरतलब है कि सारनाथ क्षेत्र के लोहिया नगर कॉलोनी, आशापुर, पैगंबरपुर, रुप्पनपुर, पंचकोशी, हीरामणपुर आदि अन्य दर्जनभर क्षेत्रों में जलजमाव के कारण मच्छरों का भरमार देखने को मिल रही है। ऐसे में तेजी से फैल रहे डेंगू आदि बीमारियों का संक्रमण लगातार बढ़ना संबंधित विभाग को आइना दिखा रहा है। इन स्थानों पर दवा छिड़काव का कार्य नगर निगम द्वारा सही तरीके से समय-समय पर नहीं किया जाता है। ना ही स्वास्थ विभाग की टीम इन क्षेत्रों में जाती है। ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों के भरोसे या प्राइवेट डॉक्टरों के भरोसे लोग अपनी जान पर खेलकर इलाज करवा रहे हैं।
इन क्षेत्रों में जलजमाव के साथ ही गंदगी, कूड़ा करकट, जंगली घास फूस,आदि चारों तरफ नजर आते हैं। ज्ञात हो लगभग एक माह के अंदर प्राइवेट हॉस्पिटलों में लापरवाही एवं गलत इलाज के चलते लगभग दर्जन भर लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में इन घटनाओं का उत्तरदायित्व कौन है, यह गंभीर विषय है।