सेक्टर मजिस्टेट धैर्य के साथ करें निर्वाचन कार्य


भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कलेक्टेÑट सभागार में मतदान कार्य हेतु सेक्टर मजिस्टेÑटो का आवश्यक मार्गदर्शन दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भदोही में महिला जेण्डर रेशियों मतदाता सूची में सर्वाधिक ऊछाल के लिए एवं दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक एवं सम्मानित करने के लिए सभी सेक्टर मजिस्टेÑटों के प्रयासों की सराहना की। उन्होने सभी सेक्टर मजिस्टेÑटों से आशा किया कि वे पिछले विधानसभा चुनाव के सापेक्ष इस बार 10 प्रतिशत वोटिंग अपने सेक्टर में कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल, पानी की बोतल, गोद, या तरल पदार्थ नही जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन फ्री फेयर, एवं पीसफुल मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी सेक्टर मजिस्टेÑट सूझबुझ एवं संयम के साथ परिस्थितियों-स्थितियों का कुशलता के साथ संचालन करें। मतदान दिवस पर शुरूवाती घण्टो पर कड़ी सजगता के साथ नियंत्रण बनाये रखें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र के अन्दर कोई मतदाता मोबाईल फोन लेकर न जाये , इसके लिये लाइन में लगे हुये सभी मतदाताओं की गहन जांच वहां पर लगे सुरक्षा गार्ड तथा वेलेटियर द्वारा करायी जाये । बूथ के अन्दर किसी भी मतदाता को वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में जाने से पहले पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उसके पास कोई पेन या नुकीली वस्तु न हो या चिपकाने वाला कोई पदार्थ न हो । ईवीएम मशीन के खराब होने की दशा में विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला गया। बैठक में तीनों विधानसभा के रिटर्निग आफिस अश्वनी पाण्डेय, योगेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सहित सभी सेक्टर मजिस्टेÑट एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।