सेमरा और शेरपुर के लोगों को कटान से मिलेगी मुक्ति


गाजीपुर (काशीवार्ता)।सेमरा और शेरपुर के लोगों को जल्द ही गंगा के कटान से राहत मिलेगी। इस बाबत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने ग्रामीणों की समस्या के बाबत अवगत कराया है। कहा कि पिछले दिनों यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन की अगुवाई में ग्रामीणों की समस्याओं के बाबत लिखित रूप केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अवगत कराया था। जिसका संज्ञान लेकर आगे लेकर गिरिराज सिंह से प्रदेश के मंत्री को इस बाबत संबंधित विभाग के माध्यम आए ठोकर निर्माण के बाबत बात साझा की है।
सेमरा और शेरपुर गांव की सैकड़ों बीघे जमीन गंगा के कटान में समाहित हो चुकी है। बेघर लोग अस्थायी जगहों और सरकारी स्कूलों में रहने के लिए मजबूर हैं। इन सब के बीच अगस्त क्रांति के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दौरान ग्रामीणों ने सोशल एंटरप्रेन्योर संजय राय शेपुरिया से इलाके की समस्या को साझा किया था। जिसके बाद उनकीअगुवाई में प्रशासन का ध्यान जनसमस्याओं की ओर आकर्षित करने के लिए एक पद यात्रा निकाली गई थी। उसके साथ ही ग्रामीणों ने डीएम के जरिए सीएम और पीएम को एक ज्ञापन भी भेजा था। उन्होंने कटान की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के स्तर समस्या का निदान दिलाने की बात कही थी। जिसके क्रम में लखनऊ में जल संसाधन मंत्रालय की बैठक 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सम्पन्न हुई।इस बैठक में गंग कटान के मसले पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि सेमरा और शेरपुर कटान को लेकर जल्द ही कोई बड़ा आदेश पारित हो सकता है।