कोरोना के चलते शेयर बजार में भारी गिरावट


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते महामारी का संकट गहराने और अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर आज गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,096.15 अंक टूटकर 28000 के नीचे खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 27,773.36 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर खुला। वहीं शुरूआती कारोबार में रुपया 70 पैसे गिर कर डॉलर के मुकाबले 74.96 पर पहुंच गया है। बता दें बुधवार को सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ था। 11:40 बजे: सुबह की तेज गिरावट के बाद बाजार अब रिकवरी मोड में है। सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 1,639 अंकों की रिकवरी कर चुका है।