सिंगरौली के 7 बाल श्रमिक MAHARASTA से कराए गए मुक्त


सिंगरौली (काशीवार्ता)। अहमदनगर महाराष्ट्र में पैसो की लालच देकर बेगारी के नाम पर बंधक बनाये गये सिंगरौली के 07 बच्चों को सिंगरौली पुलिस टीम ने रेस्क्यू आॅपरेशन चला कर उन्हें बंधक से मुक्त कराकर कराते हुए परिवार से मिलाया। बताते चलेकि बीते 26 अप्रैल को श्याम बिहारी जायसवाल अपने बेटे व्यकंट रमन जायसवाल के संबंध में रिपोर्ट किया कि हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू जायसवाल निवासी ग्राम कटई के द्वारा पैसों का लालच देकर मेरे बच्चे को बहला फुसलाकर महाराष्ट्र ले गए। बच्चे अब वहां से आने नही दिया जा रहा । मोबाईल से भी बात नहीं हो रही है। उक्त शिकायत को चौकी प्रभारी निगरी थाना सरई के द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर रेस्क्यू आॅपरेशन के तहत बच्चे को लाये जाने का निर्देश दिया। उनके निर्देशन पर टीम अहमदनगर महाराष्टÑ रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू निवासी ग्राम कटई के मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपहृत बच्चे की तलाश में अहमद नगर गई। तलाशी में पाया गया कि क्लासिक व्हील रिम कंपनी के एक रुम में अपहृत व्यकंट रमन को रखा गया है। अपहृत बच्चे की दस्तयाबी के उपरांत यह खुलासा हुआ कि उक्त लडके के अतिरिक्त अन्य 06 लड़के जो कि सिंगरौली जिले के निवासी है उन्हें भी बंधक बनाकर रखा गया है एवं बिना पैसे दिये श्रम कराया जा रहा है।
मानव दुव्यापार में संलिप्त आरोपी हंसलाल जयसवाल उर्फ गोलू पिता अंजनी जायसवाल निवासी ग्राम कटई, थाना सरई जिला सिंगरौली के विरूद्ध थाना सरई, जिला सिंगरौली में अपराध क्रमांक 499/23 धारा 370, 323, 294, 506, 342, 34 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया।