साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहर बरपा सकता है यह भारतीय गेंदबाज, IPL में की थी घातक गेंदबाजी


नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन समाप्त हो गया है और कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जबकि आईपीएल में कहर बरपाने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका भी मिला है। जिनकी खूब चर्चा हो रही है। मौजूदा सत्र में जम्मू एक्सप्रेस के नाम से चर्चित हुए उमरान मलिक की पेस से तो समूचा क्रिकेट जगत प्रभावित दिखाई दे रहा है। ऐसे में उमरान मलिक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखा सकते हैं। 

आईपीएल के 15वें और 14वें सत्र में अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर नाम कमाने वाले आवेश खान की भी खूब चर्चा हो रही है। मौजूद सीजन में तो उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। इतना ही नहीं आवेश खान घातक यॉर्कर फेंकने में भी माहिर हैं। इसी के चलते सलेक्टर्स ने उन पर दांव लगाया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में आवेश खान ने 13 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 8.72 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। 

 

आवेश खान IPL करियर

इंदौर के इस खिलाड़ी ने साल 2017 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। लेकिन साल 2022 का सीजन उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुआ। जहां पर उन्होंने अपनी तेज-तर्रार गेंद से सभी चौंकाया। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आवेश खान पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। आवेश खान के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 38 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1165 रन लुटाकर कुल 47 विकेट झटके हैं। हालांकि साल 2021 का साल उनके लिए सबसे अच्छा साबित हुआ था।