सुबह-ए-बनारस क्लब ने अंगीठी पर खाना बनाकर किया महंगाई का विरोध


वाराणसी(काशीवार्ता)। लगातार देश में बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के मूल्य में वृद्वी को जनहित में तत्काल कम करने एंव पेट्रोल- डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु व्यंग्यात्मक रूप से पुराने पद्धति के तर्ज पर कोयला के चूल्हा पर चाय एवं खाना बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। उपरोक्त अवसर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, महासचिव राजन सोनी एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि घरेलू गैस के साथ नित्य प्रतिदिन जिस प्रकार से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धी किया जा रहा है, उससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। खाने-पीने की सभी चीजों का भाव आसमान छू रहा है। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बिना वक्त की रफ्तार के साथ चलना संभव नहीं है। आम जन मानस के लिए आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया की कहावत चरितार्थ हो रही है। कार्यक्रम में प्रतिमा चौरसिया, नीलम, सरोजिनी, चंद्र शेखर चौधरी, सुमीत सर्राफ, प्रदीप गुप्त, डॉ० मनोज यादव, पंकज पाठक, राजेश श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल थे।