कनहर परियोजना के डूब क्षेत्र में कब्जा जमाने वालों पर कार्रवाई


दुद्धी (सोनभद्र)। कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में पैकेज का लाभ ले चुके भिसुर गांव के लोगों को खाली कराने के लिए बुधवार को बुलडोजर एवं भारी पुलिस बल के साथ भिसुर गांव पहुंचे नायब तहसीलदार विशाल पासवान ने मौके पर मौजूद विस्थापितों से पूछताछ करने के बाद खाली पड़े घरों पर बुलडोजर चलवाना शुरू किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले विस्थापितों को विस्थापन पैकेज का लाभ दिया जा चुका है। पिछले कई महीनों से नोटिस एवं डुगडुगी पिटवाकर घर खाली करने की अपील करने के बावजूद कुछ लोग तो अपने गृहस्थी का सामान लेकर यहा से जा चुके है, लेकिन कई लोग अभी भी परियोजना की भूमि पर कब्जा जमाए बैठे है। कई बार नोटिस एवं अपील के बावजूद भूमि से कब्जा न हटाने की बात को शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। आने वाले बरसात में लोगों को किसी खतरे का सामना न करना पड़े,इसके लिए चिन्हित क्षेत्र को खाली कराना प्रशासन की विवशता है। इस मौके पर अमवार चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर सिंह,सिंचाई विभाग अवर अभियंता नन्दलाल यादव के साथ ही हलका कानूनगो एवं लेखपाल भी मौजूद रहे।शुरु