सुप्रीम कोर्ट के बाद देश की उच्च अदालतों में होगी जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम ने 68 नामों को भेजा केंद्र के पास


नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की एकसाथ नियुक्ति के बाद अब हाईकोर्ट में खाली पड़े जजों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। आपको बता दें कि ये नियुक्तियां देश की 12 उच्च अदालतों (हाईकोर्ट) में की जाएंगी। ये सिफारिश चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है। इस कॉलेजियम में एनवी रमना के अलावा जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर का नाम भी शामिल है।

112 नामों पर विचार के बाद 68 नाम हुए फाइनल

आपको बता दें कि इन तीनों जजों के नेतृत्व वाली कॉलेजियम ने 5 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक कई अहम बैठकें की। इन बैठकों में 112 नामों पर विचार हुआ था, जिसमें से 68 को फाइनल किया गया है। इन 68 नामों में 44 बार काउंसिल से और 24 नाम न्यायिक सेवा से हैं।

इन राज्यों की उच्च अदालतों में होगी जजों की नियुक्ति

केंद्र सरकार को कॉलेजियम ने जो 68 नाम भेजे हैं, अगर उन्हें स्वीकृति मिल जाती है तो देश की 12 हाईकोर्ट में इन जजों को नियुक्त किया जाएगा। इन 12 हाईकोर्ट में इलाहाबाद, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा, केरल, छत्तीसगढ़ और असम की उच्च अदालतें शामिल हैं।