शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य में नैतिक व चारित्रिक विकास करना : औघड़ गुरुपद संभव राम


वाराणसी(काशीवार्ता)। गुरुवार को अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में संचालित अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम ने स्कूल बैग, कापियाँ और शारीरिक स्वच्छता के लिए एक किट (जिसमें साबुन शैम्पू, ब्रश, पेस्ट, कंघी आदि रखी थी) का वितरण किया। इस दौरान बाबा ने बच्चों को अच्छे से पढाई करके राष्ट्र-रक्षण के योग्य बनने, नैतिकता का विकास कर एक कुशल नागरिक बनने और अपने देश का नाम विश्व में ऊँचा करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश भाई विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव, वाराणसी के संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने विज्ञप्ति में बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान समय में अध्यक्ष औघड़ गुरूपद संभव राम ही हैं। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि गत दिनों नवरात्रि के दौरान कतिपय समाचार पत्रों में ‘बाबा कीनाराम आश्रम में पूंजी गई कन्याएं’, शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पद पर किसी और का नाम प्रकाशित किया गया, जो सर्वथा अनुचित है।