कड़ी सुरक्षा में पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल पड़ेंगे वोट


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में विधान परिषद के स्थानीय निकाय का चुनाव 9 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा। इसके लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह े बैठक करके चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए निर्वाचन में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया।इस बार के एमएलसी चुनाव में भाजपा से विशाल सिंह चंचल एवं सपा से निर्दल उम्मीदवार मदन सिंह यादव आमने सामने हैं। वैसे जीत को लेकर भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है।
बता दें कि स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में 16 मतदान केंद्रों पर 9 अप्रैल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान में कुल 3132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
12 अप्रैल को वोटों की गिनती विकास भवन परिसर में होगी। डीएम ने अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन के मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के परिधि में भीड़-भाड़, न हो, किसी भी व्यक्ति, एवं मतदाता द्वारा किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस,पेन, पेपर, शस्त्र, लेकर मतदान स्थल पर प्रवेश नहीं करेगा। मतदाताओं को 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग तक पैदल ही जाना होगा। कोई मतदाता अपने मतदान की गोपनीयता भंग करता है तो उसका मत निरस्त कर दिया जायेगा।
इस दौरान सीडीओ, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीएफओ गाजीपुर एवं समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी , मतदान कार्मिक उपस्थित थे।