ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को किया मंथन


वाराणसी(काशीवार्ता)। एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मोहम्द लतीफ खान,रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल ने मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में वाराणसी मंडल पर चल रही विभिन्न अमानपरिवर्तन, विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण परियोजनाओं में संरक्षा मानकों के पालन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) ज्ञानेश त्रिपाठी, मुख्य परियोजना प्रबंधक प्रबंधक (गति शक्ति ) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीती वर्मा समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वाराणसी मंडल पर चल रहे सभी संरक्षा नियोजित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। मोहम्द लतीफ खान ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं यातायात सुविधाओं में विस्तार के साथ-साथ संरक्षा हेतु सेक्शनल स्पीड लिमिट के बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होंने संरक्षा सम्बंधित सेक्शनल स्पीड बढ़ाने हेतु वाराणसी मंडल के विभिन्न व्यस्ततम रेलवे क्रासिंगों पर रेल ओवर ब्रिज बनाने एवं लो-हाईट सब-वे बनाकर क्रासिंग कम करने की कार्य योजनाओं एवं उनकी वर्तमान प्रगति में संरक्षा से सम्बंधित सावधानियां बताई।