टोक्यो ओलंपिक स्थगित


टोक्यो। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसे अब 2021 में आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीखों के बारे में फैसला कोरोना का संकट खत्म होने के बाद होगा। हालांकि ओलंपिक का आयोजन भले एक साल बाद होगा पर अगले साल यानी 2021 में होने वाला ओलंपिक टोक्यो 2020 ओलंपिक ही कहा जाएगा।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, आईओसी से ओलंपिक को टालने पर बात की थी। आईओसी ने प्रधानमंत्री आबो की बात मानते हुए ओलंपिक को स्थगित करने का फैसला किया। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक से बातचीत करने के बाद आबे ने यहां संवाददाताओं से कहा- मैंने एक साल के लिए खेलों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था और अध्यक्ष बाक ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।

दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलंपिक खेलों को स्थगित किया गया हो। आबे ने बाक के साथ मंगलवार को फोन पर बात की और दोनों स्थगित करने के समझौते पर तैयार हो गए। आईओसी पर काफी दिनों से कोरोना वायरस के कारण खेलों को स्थगित करने का दबाव था। इस फैसले से कई दिन पहले कनाडा ने कह दिया था कि अगर ओलंपिक को एक साल तक के लिए आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो वह इस बार खेलों में हिस्सा नहीं लेगा।

यहीं बात ऑस्ट्रेलिया ने भी कही थी और अमेरिका व ग्रेट ब्रिटेन ने भी खेलों को टालने की बात कही थी। इसके अलावा अमेरिका ओलंपिक समिति और पैरालंपिक समिति ने अपने देश के दो हजार खिलाड़ियों का सर्वे करने के बाद कहा है कि इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित करना बेहतर होगा। गौरतलब है कि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की वजह से लाखों लोग संक्रमित हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।