पर्यटन से जुड़े उद्योगों को राहत दे सरकार :प्रदीप चौरसिया


वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष सुप्रसिद्ध ट्रैवल एजेंसी ट्रैवल जोन (पटेल नगर) व होटल रनवे इन (बाबतपुर हवाई अड्डे के निकट) के युवा संचालक प्रदीप चौरसिया ने मोदी सरकार व योगी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के 2 वर्ष के चलते पर्यटन होटल उद्योग व इससे जुड़े अन्य उद्योगों को भारी हानि उठानी पड़ी। सरकार को
इस ओर विशेष ध्यान देते हुए राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।
उदाहरण दिया कि कोरोना काल में आरटीओ विभाग द्वारा ट्रेवल एजेंसियों की बसों व गाड़ियों की लाइसेंस फीस व अन्य शर्तों में कोई विशेष राहत नहीं दी गई। साथ ही इन्हें नोटिस भी जारी हो रही है। बाद में इसमें सिर्फ 3 माह के शुल्क को माफ किया गया। हालांकि अब यह उद्योग संभल रहे हैं, जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार विशेष रूप से राहत पैकेज दे। हमें आशा है कि हमारे प्रधानमंत्री जो हमारे सांसद भी हैं, साथ ही यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस ओर शीघ्र कदम उठाकर पुनर्जीवित हो रहे इन उद्योगों को ऊर्जा प्रदान करेें।


श्री चौरसिया ने कहा कि ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर भी यहां के होटल व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। आने वाले दिनों में हुई बुकिंग अब कैंसिल हो रही है। जिसकी वजह से एक बार फिर इस उद्योग पर बुरा असर पड़ रहा है।
टैÑवेल जोन का नेपाल पोर्ट ब्लेयर आदि के लिए विशेष पैकेज
प्रदीप चौरसिया ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा विमान से आने-जाने व रहने के पैकेज की शुरूआत हुई है, जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति मात्र 13 से 14 हजार रुपये हैं। इसी प्रकार पोर्टब्लेयर का पैकेज मात्र प्रति व्यक्ति 25 हजार के करीब है। गर्मी के चलते लोग गोवा आदि जाना नहीं चाहते। इसके अलावा और भी कई पैकेज हैं।