UP सरकार के 4.5 साल पर बोलीं मायावती, अधिकांश दावे हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर


लखनऊ, : योगी सरकार के आज यानी 19 सितंबर को साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो दूसरी विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने की कोशिश की। बीएसपी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने और सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है।

मायवती ने कहा-अधिकांश दावे हवा-हवाई

बीएसपी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने रविवार को ट्वीट किया है। मायावती ने कहा, यूपी भाजपा सरकार द्वारा ‘बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहां की बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर।’

ठगका विकास, विश्वास और प्रयास: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”चौवन गुजरे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, गरीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोजगारी, महंगाई, नफरत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज सरकार के।” अखिलेश ने आगे लिखा, ”नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।”

UP: साढ़े चाल पूरे होने पर सीएम योगी ने बताया कितना विकास किया, जानें पूरा लेखा-जोखा

योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आज साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सरकार अपना साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। प्रदेश के लिए सुरक्षा और सुशासन सबसे महत्वपूर्ण था। हम इन साढ़े चार साल में परसेप्शन बदलने का काम किया है। ये पूरी टीम वर्क का नतीजा है की सरकार इस मुकाम पहुंच पाई है।