वाराणसीः ऑटो खड़ा करने के विवाद में चाकूबाजी, दो घायल, हालत गंभीर


वाराणसीः जक्खिनी गांव में रविवार देर रात ऑटो खड़ा करने के विवाद में मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू से हमले में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जक्खिनी गांव निवासी मनीष, सूरज, संजय यादव की गांव के ही विजय यादव, शंकर राम यादव से ऑटो खड़ा करने को लेकर रात में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि मनीष ने चाकू से विजय शंकर व राम यादव पर हमला कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने घायलों दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। चाकूबाजी की घटना को लेकर राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक राजातालाब राम आशीष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पारिवारिक विवाद में दंपती की पिटाई
बड़ागांव क्षेत्र के सराय तक्की गांव में पारिवारिक विवाद में लोगों ने दंपती की पिटाई कर दी। घायल दंपती को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने परिवार के चार लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

सराय तक्की गांव निवासी खंझाटी के दो पुत्र धर्मेंद्र और उम्मीद कुमार है। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। रात में किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ और धर्मेंद्र का आरोप है कि दीनानाथ और सुनील कुमार ने मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव को आई पत्नी संगीता को भी मारा पीटा गया।